अगर आप ट्रेन की तत्काल टिकट बुक कर ट्रेवल करते हैं, तो फिर आपके लिए जरूरी खबर है. क्योंकि, आज 1 दिसंबर से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए नये नियम लागू हो गए हैं. अब आपको ट्रेन की तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP की जरूरत पड़ेगी, उसके बाद ही आप टिकट बुकिंग के प्रोसेस को पूरा कर पाएंगे. फिलहाल, यह नया नियम पश्चिमी रेलवे ने अपने चुनिंदा ट्रेनों पर लागू किया है, बाद में इसे सभी रेलवे जोन में लागू किया जाएगा. इस नये नियम के बारे में पश्चिम रेलवे ने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जानकारी दी थी.
क्या है नया नियम?
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पश्चिम रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रोसेस में बदलाव किया है. इस नये नियम के तहत अब यात्री टिकट बुकिंग के दौरान सिस्टम द्वारा भेजे गए OTP यानी वन टाइम पासवर्ड के वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट बुकिंग के प्रोसेस को पूरा कर पाएंगे. साथ ही यह OTP उस नंबर पर भेजा जाएगा, जो टिकट बुकिंग के दौरान यात्री द्वारा दिया जाएगा. ओटीपी के वेरिफिकेशन के बाद ही टिकट की बुकिंग कन्फर्म हो पाएगी. ऐसे में टिकट बुकिंग के दौरान वैलिड नंबर ही दें, ताकि OTP आपको मिल सके. वहीं, आज से मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस के लिए यह नियम लागू कर दिया जाएगा.
कैसे काम करेगा नया OTP वेरिफिकेशन सिस्टम?
रेलवे का यह नया नियम बेहद ही आसान है. इसमें यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस नये नियम के तहत जैसे ही यात्री तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, रेलवे सिस्टम उस नंबर पर एक OTP भेजेगा. इसके बाद यात्री को OTP दर्ज करना होगा. OTP दर्ज करते ही बुकिंग प्रोसेस आगे बढ़ेगी और टिकट कन्फर्म होगा.
किन प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा नया सिस्टम?
IRCTC वेबसाइट से लेकर IRCTC मोबाइल ऐप, कम्प्यूटराइज्ड PRS काउंटर और ऑथराइज्ड रेलवे एजेंट तक रेलवे का ये नया नियम सभी बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर लागू आज से हो जाएगा. यानी कि आप टिकट की बुकिंग ऑनलाइन साइट से करें या ऑफलाइन काउंटर पर जाकर आपको OTP वेरिफिकेशन प्रोसेस फॉलो करना ही होगा.
क्यों लाया गया नया नियम?
रेलवे का मानना है कि इस नये नियम से तत्काल बुकिंग में ट्रांसपेरेंसी बनेगी और उन यात्रियों को फायदा मिलेगा, जिन्हें वाकई में तुंरत टिकट की जरूरत होती है. साथ ही इस नये नियम के आने से तत्काल टिकट की बुकिंग में हो रही धांधली पर भी रोक लगेगी. दरअसल, पिछले कुछ समय से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर काफी शिकायतें सामने आई थी, कि बुकिंग स्लॉट के ओपन होते ही मिनटों में सारे टिकट बुक हो जाते थे. क्योंकि, अपने फायदे के लिए कुछ दलाल और एजेंट एक साथ बड़ी संख्या में टिकट की बुकिंग कर लेते थे, जिससे आम यात्रियों को टिकट नहीं मिल पाता था. ऐसे में टिकट की धांधली को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने OTP बेस्ड तत्काल टिकट सिस्टम को लागू किया है. इससे अब यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान OTP भेजा जाएगा, जिसके बाद ही टिकट बुक होगी. साथ ही एक ही नंबर से ज्यादा टिकट बुक नहीं की जा सकेगी.














