बिहार के पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के अंदर की कलह सामने आ गई है। पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट और हंगामा हुआ है। ये सब उस वक्त हुआ, जब पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस विधायक दल के नेता मौजूद थे। उनके सामने ही कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूसे चले।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान जैसे ही पटना पहुंचे तो एयरपोर्ट पर मौजूद कुछ लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसी दौरान कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी होने लगी और लात-घूसे चलने लगे।
दरअसल विक्रम से अशोक गगन नाम के प्रत्याशी के समर्थकों ने एयरपोर्ट पर ये विरोध प्रदर्शन किया है। इन लोगों की झड़प दिल्ली से आ रहे कांग्रेस नेताओं के समर्थन में खड़े कार्यकर्ताओं से हुई है। विक्रम से आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेताओं के समर्थकों और कार्यकर्ताओं की पिटाई की है।
सामने आई मारपीट की वजह
विक्रम की सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक अनिल शर्मा को टिकट दिया है। इसी से नाराज दूसरे दावेदार के समर्थकों ने हंगामा किया। वहीं बीजेपी ने विक्रम से सिद्धार्थ सौरव को टिकट दिया है, जो 2020 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे लेकिन नीतीश कुमार के बहुमत परीक्षण के दौरान NDA के साथ आ गए थे।
कांग्रेस की भीतरी कलह की चर्चा
इस मारपीट के सामने आने के बाद ये चर्चा तेज हो गई है कि कांग्रेस के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर भीतरी कलह चल रही है। कार्यकर्ताओं ने इस बात को भी महत्व नहीं दिया कि एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस के सीनियर नेता मौजूद हैं। उनके सामने ही ये मारपीट और हंगामा होता रहा।
अब इस मामले में सियासत शुरू हो सकती है। क्योंकि पहले ये कहा जा रहा था कि महागठबंधन में सीटों को लेकर पेंच फंसा है लेकिन अब तो कांग्रेस के अंदर ही टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है।