एमएस धोनी भले ही अब सीएसके के कप्तान नहीं हैं, लेकिन इस टीम की पहचान उन्हीं से बनी है। अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम तैयार हो गई है। टीम ने इस बार की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को अपने पाले में करने में कामयाबी हासिल की है। टीम ने इस बार भारत के अनकैप्ड प्लेयर्स पर काफी रकम खर्च की है। इस बार भी चेन्नई की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर लगाई मोटी बोली
चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार की नीलामी में बदली हुई रणनीति के साथ उतरी थी। टीम ने अनकैप्ड कार्तिक शर्मा और प्रशांत वीर पर मोटी बोली लगाई। दोनों खिलाड़ियों को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया है। इसके अलावा टीम ने वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी अकील हुसैन पर भी दो करोड़ रुपये खर्च किए। राजस्थान रॉयल्स से टीम ने पहले ही संजू सैमसन को अपने पाले में कर लिया था। टीम ने रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान भेज दिया है। टीम ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि रुतुराज गायकवाड ही टीम की अगले सीजन में कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे।
अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है सीएसके की टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। लेकिन पिछले कुछ साल टीम के लिए अच्छे नहीं गए हैं। अब टीम युवा और भारतीय खिलाड़ियों पर ज्यादा दांव लगा रही है। एमएस धोनी इस बार भी टीम के साथ नजर आएंगे। लेकिन वे कितने मैच खेलेंगे और कितने नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन टीम को देखकर ऐसा लगता है कि टीम इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है। मार्च में इस बार का आईपीएल होने की संभावना है।
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा: अकील हुसैन (2 करोड़), प्रशांत वीर (14.20 करोड़), कार्तिक शर्मा (14.20 करोड़), मैथ्यू शॉर्ट (1.5 करोड़), अमन खान (40 लाख), सरफराज खान (75 लाख), मैट हैनरी (दो करोड़), राहुल चाहर (5 करोड़ 20 लाख), जैक फाउल्क्स (75 लाख)।
सीएसके के रिटेन किए गए खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर आए)।
सीएसके ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: मथीशा पथिराना, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख रशीद, आंद्रे सिद्धार्थ, कमलेश नागरकोटी, वंश बेदी, रवींद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड)।













