नए साल के पहले महीने यानी जनवरी 2026 में देश के अलग-अलग राज्यों में कुल 16 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, अगले महीने 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखना होगा। आइये जानते हैं जनवरी 2026 में आपके राज्य या लोकेशन में बैंक कब-कब बंद रहेंगे।
दरअसल, जनवरी 2026 में न्यू ईयर, स्वामी विवेकानंद जयंती, मकर संक्रांति, बिहू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और गणतंत्र दिवस जैसे कई बड़े त्योहार और खास मौके पड़ रहे हैं। इन्हीं वजहों से जनवरी में करीब 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें से कुछ छुट्टियों का असर स्थानीय महत्व के कारण सिर्फ चुनिंदा राज्यों और शहरों तक सीमित रहेगा, जबकि कुछ छुट्टियां देशभर में लागू होंगी।
जनवरी 2026 में कब-कब बैंक रहेंगे बंद
1 जनवरी 2026
नए साल / गान-नगाई के अवसर पर आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इम्फाल, ईटानगर, कोहिमा, कोलकाता और शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे।
2 जनवरी 2026
नए साल के समारोह / मन्नम जयंती के कारण आइज़ोल, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।
3 जनवरी 2026
हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।
12 जनवरी 2026
स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
14 जनवरी 2026
मकर संक्रांति / माघ बिहू के अवसर पर अहमदाबाद, भुवनेश्वर, गुवाहाटी और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे।
15 जनवरी 2026
उत्तरायण पुण्यकाल / पोंगल / माघे संक्रांति / मकर संक्रांति के चलते बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।
16 जनवरी 2026
तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
17 जनवरी 2026
उझावर तिरुनल के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी 2026
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती / सरस्वती पूजा (श्री पंचमी) / वीर सुरेंद्र साई जयंती / बसंत पंचमी के मौके पर अगरतला, भुवनेश्वर और कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
26 जनवरी 2026
गणतंत्र दिवस के अवसर पर अगरतला, अहमदाबाद, आइज़ोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, तिरुवनंतपुरम और विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।
वीकेंड के चलते कुल 6 दिन बंद रहेंगे बैंक
4 जनवरी – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
10 जनवरी – दूसरा शनिवार – साप्ताहिक अवकाश
11 जनवरी – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
18 जनवरी – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
24 जनवरी – चौथा शनिवार – साप्ताहिक अवकाश
25 जनवरी – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे काम
आप बैंकों की छुट्टी के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग (UPI, IMPS, NEFT, RTGS) और ATM के जरिए पैसे का लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं। इन सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।













