Share Market Closing 1 January, 2026: साल के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में सपाट कारोबार देखने को मिला। 1 जनवरी, 2026 को बीएसई सेंसेक्स 32.00 अंकों (0.04%) की मामूली गिरावट के साथ 85,188.60 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 16.95 अंकों (0.06 प्रतिशत) की हल्की उछाल के साथ 26,146.55 अंकों पर बंद हुआ। आज से सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों पर अस्थायी लेवी की जगह स्थायी एक्साइज ड्यूटी लागू हो गई है, जिसकी वजह से तंबाकू कंपनी आईटीसी के शेयरों में आज करीब 10 प्रतिशत भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई। आईटीसी में आज की इस बड़ी गिरावट ने सेंसेक्स के परफॉर्मेंस पर बुरा असर डाला, जिसकी वजह से आज सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ।













