Apple फोल्डेबल आईफोन का इंतजार होने वाला है समाप्त। अमेरिकी कंपनी का यह आईफोन इस साल यानी 2026 में लॉन्च किया जाएगा। इस फोल्डेबल आईफोन के बारे में कई लीक रिपोर्ट सामने आई हैं।
2026 में पेश होगा फोल्डेबल आईफोन!
इस साल iPhone 18 सीरीज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी एआई ग्लासेज पर भी काम कर रही है। इसके प्रोटोटाइप को हाल ही में स्पॉट किया गया है। यही नहीं, एप्पल फोल्डेबल आईपैड को भी इस साल मार्केट में पेश करने वाली है। कंपनी के पहले फोल्डेबल आईफोन के कुछ फीचर्स पिछले दिनों ऑनलाइन सामने आए हैं।
क्या है खाश
iPhone Fold में 7.6 इंच की मेन फोल्डेबल स्क्रीन होगी। कंपनी इसमें OLED पैनल का यूज करने वाली है। वहीं, इसके अलावा पहले फोल्डेबल आईफोन में 5.25 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल के फोल्डेबल आईफोन में कंपनी फेसआईडी नहीं देगी। इसमें भी सैमसंग या अन्य ब्रांड के फोल्डेबल फोन की तरह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। कंपनी इसे बेहद पतले बेजल के साथ पेश करेगी और इसका डिजाइन भी काफी स्लीक होगा।
















