बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी अपनी पत्नी रुपाली के साथ सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। बाइक ने उ मारी टक्कर।
कैसे हैं विद्यार्थी
लाइव प्रसारण में उन्होने कहा कि में बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा, ‘बस आपको बता दूं, हां, दुर्घटना हुई है लेकिन हम ठीक हैं । बाइक सवार का भी मैंने अभी पुलिस से पता किया है कि उसे भी होश आ गया है। सबका अच्छा हो, सब ठीक रहे।
उन्होंने लिखा है रूपाली और मैं ठीक हैं… हम निगरानी में हैं… लेकिन सब ठीक है… आपके प्यार के लिए धन्यवाद। आशीष ने 2023 में रूपाली बरुआ से शादी की। इससे पहले उनकी शादी पिलू विद्यार्थी से हुई थी। दोनों 22 साल तक शादीशुदा रहे और 2022 में आपसी सहमति से अलग हो गए।














