भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार को और आसान बनाते हुए e-Aadhaar की सुविधा दी है।
e-Aadhaar क्या है
e-Aadhaar .. आधार कार्ड की एक पासवर्ड-सुरक्षित डिजिटल कॉपी होती है, जिस पर UIDAI का डिजिटल हस्ताक्षर होता है। आधार कार्ड की पासवर्ड-सुरक्षित PDF फाइल होती है। इसमें आधार नंबर, व्यक्तिगत जानकारी, फोटो और तुरंत सत्यापन के लिए QR कोड होता है।
यह पूरी तरह कानूनी रूप से मान्य है और पहचान व पते के प्रमाण के रूप में स्वीकार की जाती है। बैंक खाता खोलना हो, यात्रा बुक करनी हो या सरकारी काम करना हो e-Aadhaar से फिजिकल आधार ले जाने की झंझट खत्म हो जाती है। आइए जानते हैं e-Aadhaar क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें।
कैसे डाउनलोड करें?
विकल्प 1: UIDAI वेबसाइट से
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Download Aadhaar विकल्प पर क्लिक करें।
अपना आधार नंबर / नामांकन आईडी (EID) / वर्चुअल आईडी (VID) दर्ज करें।
कैप्चा कोड भरें।
Send OTP पर क्लिक करें (OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा)।
OTP डालकर e-Aadhaar PDF डाउनलोड करें।
विकल्प 2: mAadhaar ऐप से
Google Play Store या Apple App Store से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
अपने आधार विवरण से लॉग-इन करें।
Download Aadhaar विकल्प चुनें।
OTP से सत्यापन करें।
e-Aadhaar की PDF फाइल सेव करें।
e-Aadhaar PDF कैसे खोलें?
e-Aadhaar फाइल पासवर्ड-सुरक्षित होती है।
पासवर्ड का फॉर्मेट: आपके नाम के पहले चार अक्षर (CAPITAL में) + जन्म का साल
उदाहरण:
नाम: Heena Sharm
जन्म वर्ष: 1990
पासवर्ड होगा: HEEN1990
इस तरह आप आसानी से e-Aadhaar डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं।














