ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार रात एक पत्थर की खदान में हुए तेज धमाके से कई लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। यह विस्फोट मोटांगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर के पास स्थित एक खदान में हुआ। प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एहतियात के तौर पर खदान के आसपास आवाजाही रोक दी गई है। मोटांगा थाने के प्रभारी निरीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी पूरी रात मौके पर मौजूद रहे और हालात का जायजा लेते रहे।
जांच में सामने आया
जांच में सामने आया है कि खदान में विस्फोट करने की कोई वैध अनुमति नहीं थी। जिला खनन कार्यालय ने 8 सितंबर 2025 को ही पट्टाधारक को नोटिस जारी कर विस्फोट की अनुमति न होने के चलते खदान बंद करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कथित तौर पर विस्फोट की गतिविधियां जारी रहीं, जिससे यह हादसा हुआ।
कई मजदूरों के फंसे होने का डर
अधिकारी को आशंका है कि विस्फोट के समय खदान में मौजूद कुछ मजदूर मलबे के नीचे फंस सकते हैं। फिलहाल राहत और तलाशी अभियान जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
राहत और बचाव कार्य जारी
अधिकारियों ने बताया कि मजदूरों का पता लगाना कठिन हो रहा है क्योंकि यह हादसा देर रात हुआ था। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस बीच, स्थानीय लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि क्या खदान का पट्टा पहले ही समाप्त हो चुका था, हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
ऑपरेशन के लिए मौके पर सात टीमें भेजी गईं। बड़ों पत्थरों को हाथ से हटाना मुश्किल है, इसलिए भारी मशीनरी का इस्तेमाल किया जाएगा। डॉग स्क्वॉड भी घटनास्थल पर पहुंच चुका है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है, और स्थिति सामान्य होने में कुछ और समय लग सकता है, क्योंकि पत्थरों को हटाने में काफी समय लग रहा है।














