प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 4 जनवरी को वाराणसी के ‘डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम’ में 72वें नेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। उन्होंने इस टूर्नामेंट का आगाज वर्चुअली किया। यह टूर्नामेंट चार से 11 जनवरी तक 8 दिन तक चलेगा, जिसमें पूरे देश से 1,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। 58 टीमें खिताब जीतने की कोशिश करेगी।
पीएम मोदी ने क्या कहा
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि आज से काशी में नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हो रहा है। आप सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत के बाद इस टूर्नामेंट में पहुंचे हैं। आपने जो मेहनत की है, आने वाले दिनों में काशी के मैदान पर उसकी परीक्षा होगी। देश के 28 राज्यों की टीमें यहां जुटी हैं, इसका मतलब है कि आप सब एक भारत और श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर भी प्रस्तुत कर रहे हैं। वाराणसी ने कई खेलों के नेशनल खिलाड़ी भी दिए हैं।













