बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान से पहले ही एनडीए गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। गठबंधन ने वोटिंग से पहले ही मढ़ौरा सीट गंवा दी है। यह सीट चिराग पासवान की लोक जनशक्ति (रामविलास) पार्टी के खाते में गई थी। चिराग ने ग्लैमर क्वीन सीमा सिंह को यहां से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह अपना नामांकन फॉर्म सही से दाखिल नहीं कर पाईं और अब उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। सारण की मढ़ौरा सीट से लोजपा रामविलास समेत कुल चार प्रत्याशियों के नामांकन रद्द हुए हैं। सभी नामांकन की छटनी होने के बाद इस सीट पर कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।
इन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द
- एनडीए समर्थित लोजपा (आर) से सीमा सिंह
- जदयू के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू (निर्दलीय नामांकन किया था)
- बसपा के आदित्य कुमार
- निर्दलीय विशाल कुमार
अब आरजेडी और जनसुराज के बीच सीधा मुकाबला
मढ़ौरा विधानसभा सीट पर अब आरजेडी के जीतेन्द्र राय और जन सुराज के अभय सिंह के बीच सीधी मुकाबला होना है। जीतेन्द्र राय साल 2010 से यहां के विधायक हैं। अब उनकी राह और आसान हो गई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मतदान से पहले ही सीमा सिंह के सेल्फ गोल ने आरजेडी की राह आसान कर दी है।
अब मढ़ौरा से नौ उम्मीदवार मैदान में
(1) लालू प्रसाद यादव – राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
(2) सनदेव कुमार राय- निर्दलीय
(3) जितेंद्र कुमार राय – राष्ट्रीय जनता दल
(4) अंकित कुमार – निर्दलीय
(5) मनेजर कुमार – निर्दलीय
(6) नवीन कुमार सिंह उर्फ अभय सिंह – जनसुराज पार्टी
(7) अभिषेक रंजन – निर्दलीय
(8) मधुबाला गिरी – द प्लुरल्स पार्टी
(9) पुरुषोत्तम कुमार – राष्ट्रीय सब जनशक्ति पार्टी