पिछले साल की तरह, इस साल भी सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। हालांकि, इस साल के शुरुआती 10 दिनों में सोने की कीमतें एक लिमिट में रहकर ही बढ़ी हैं। पिछले साल 31 दिसंबर की तुलना में सोने की कीमतों में अभी तक 4000 रुपये यानी लगभग 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
2026 में कहां तक पहुंच सकती हैं सोने की कीमतें
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर और जाने-माने एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि इस साल सोने के भाव 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं और ये 1,65,000 रुपये से 1,75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। यानी, सोने की कीमतें अपने करेंट लेवल से लगभग 35,000 रुपये तक ऊपर पहुंच सकती हैं।













