अमेजन और फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल 16 जनवरी और 17 जनवरी से शुरू होने वाली है। इसके अलावा एक और बड़ी सेल चालू होने वाली है जो कि रिलायंस डिजिटल की होगी। इस सेल में आपको सबसे आकर्षक छूट आईफोन पर मिल रही है जिसमें iPhone की डील के तहत 49,900 रुपये में ये फोन आपको मिल सकता है
रिलायंस डिजिटल की सेल में मिलेंगे तगड़े ऑफर
भारत का रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन इस बार कुछ खास होने जा रहा है और इसमें आपके घर में कुछ नए गैजेट्स या फोन डिवाइसेज बड़ा रोल निभा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आपको रिलायंस डिजिटल की सेल में कई अप्लायंसेज या गैजेट्स् सस्ते में मिलने वाले हैं। सेल की तारीख 17 जनवरी से 26 जनवरी तक तय की गई है। इसमें भारत की सबसे टॉप की इलेक्ट्रोनिक्स रिटेलर कंपनियों में से एक रिलायंस डिजिटल के ग्राहकों को आकर्षक ऑफर मिलेंगे। आईफोन खरीदना आपके लिए अब काफी आसान हो गया है क्योंकि इस डील में एप्पल के कई फोन में 12,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। सबसे पहले इसमें आईफोन 15 से लेकर आईफोन 17 तक के कुछ मॉडल्स पर तगड़ी छूट मिलने वाली है।
रिलायंस डिजिटल की डिजिटल इंडिया सेल के दौरान iPhone पर इन शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं-
- iPhone 15 (128GB) सिर्फ 49,990 रुपये से शुरू, 2888 की EMI के साथ
- iPhone 16 (128GB) सिर्फ 57,990 रुपये से शुरू, 3388 की EMI के साथ
- iPhone 17 (256GB) सिर्फ 78,900 रुपये से शुरू, 3454 की EMI के साथ
- प्रीमियम वेरिएंट भी छूट पर अवेलेबेल रहने वाले हैं। iPhone 17 Pro (256GB) 130,900 रुपये से शुरू है जो कि 11,242 की EMI से शुरू हो रहा है।
सेल के दौरान कई और प्रोडक्ट्स् पर छूट
आईफोन पर छूट के अलावा रिलायंस डिजिटल कई दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स औरहोम अप्लायंसेज पर भी आकर्षक ऑफर देने वाले हैं।
मैकबुक Air M2 जो 64,990 रुपये में अवेलेबल होगा जिसमें 4000 रुपये का कैशबैक और 6899 रुपये का मुफ्त माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस शामिल है।
तोशिबा 58-इंच क्यूएलईडी टीवी 35,990 रुपये में अवेलेबल होगा और इसके साथ ही इस पर 2 साल की वारंटी भी मिल रही है।















