मुंबई के BMC चुनाव के सभी 227 वार्डों बीजेपी को 89 वार्डों में जीत हासिल हुई है के नतीजे घोषित हो गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा वार्डों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है।
सभी 227 वार्डों के फाइनल नतीजे क्या रहे?
सभी 227 वार्डों के फाइनल चुनाव नतीजे सामने आ चुके हैं।
बीजेपी को 89 वार्डों में जीत हासिल हुई है।
वहीं शिवसेना (UBT) 65 वार्डों में जीती है।
शिवसेना 29 वार्डों में, कांग्रेस 24 वार्डों में, AIMIM 8 वार्डों में, MNS 6 वार्डों में, NCP 3 वार्डों में जीती है। इसके अलावा SP 2 वार्डों में और NCP SP 1 वार्ड में विजयी हुई है।
यानी बीएमसी चुनाव में कुल 227 सीटों में महायुति (बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट) ने कुल 118 सीटें जीती हैं। इस हिसाब से महायुति ने BMC चुनाव में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठबंधन अपना जादू नहीं बिखेर सका और पिछड़ गया है। बता दें कि बीएमसी की 227 सीटों के लिए कुल 2,516 उम्मीदवार मैदान में थे।
पूरे महाराष्ट्र में किसे मिली जीत?
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमों के लिए चुनाव हुए थे। इसमें भी बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जीत हासिल हुई है। गौरतलब है कि नगर निगम के चुनाव 9 साल बाद 15 जनवरी को हुए, जिसके नतीजे 16 जनवरी को आए।














