छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में आवश्यक ब्रिज मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने 17 और 18 जनवरी को ट्रैफिक ब्लॉक लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान कुल 6 पैसेंजर मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
इस सेक्शन में किया जाएगा मेंटेनेंस
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोटमीसोनार–जयरामनगर रेलखंड पर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए यह कार्य जरूरी बताया गया है। इसके चलते बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर और बिलासपुर–कोरबा–बिलासपुर मार्गों पर चलने वाली लोकल मेमू ट्रेनें दोनों दिन रद्द रहेंगी।
अन्य ट्रेनों पर भी पड़ेगा असर
ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कुछ अन्य ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होगी और उनकी गति सीमित रखी जाएगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व रेलवे की आधिकारिक जानकारी या पूछताछ केंद्र से ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।
रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें
17–18 जनवरी – 68737 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
17–18 जनवरी – 68738 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
18–19 जनवरी – 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू
17–18 जनवरी – 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू
17–18 जनवरी – 68731 कोरबा–बिलासपुर मेमू
17–18 जनवरी – 68732 बिलासपुर–कोरबा मेमू
















