विराट कोहली और रोहित शर्मा की लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी फीकी रही क्योंकि पर्थ में दोनों बल्लेबाज बुरी तरह फेल रहे। इसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से प्रभावित पहले ODI मैच में 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। लगातार बारिश की वजह से मुकाबला 26-26 ओवर का कर दिया गया था जिसमें डकवर्थ लुइस पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित पहले ODI मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान मिचेल मार्श रहे, जिन्होंने शानदार 46 रन बनाए और नाबाद लौटे। वहीं, मैट रेनशॉ ने 21 रन बनाए।