अब आधार कार्ड की सुविधा WhatsApp पर भी मिलने वाली है। UIDAI की इस खास सर्विस में आप आधार कार्ड का PDF अपने वॉट्सऐप पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको इसके लिए UIDAI की वेबसाइट, ऐप आदि पर नहीं जाना होगा। आप सीधे अपने वॉट्सऐप पर आधार कार्ड का PDF डाउनलोड कर पाएंगे।
Aadhaar कार्ड हमारे लिए खास डॉक्यूमेंट बन गया है। सिम खरीदने से लेकर रेलवे या फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के एडमिशन से लेकर एग्जाम के लिए भी आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसे में आधार कार्ड की सुविधा अगर आपको बस एक क्लिक में वॉट्सऐप पर मिल जाए तो आपके कई काम आसान बन जाते हैं।
UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस खास WhatsApp सर्विस की घोषणा की है। इसमें आधार कार्ड धारक बस एक मैसेज करके अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी यानी PDF प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर – +91-9013151515 जारी किया गया है। अपने वॉट्सएप में जाकर इस नंबर पर आपको बस एक Hi लिखना है और आपके आधार कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं मिल जाएगी।
WhatsApp से आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- सबसे पहले अपने फोन में आधार हेल्पलाइन नंबर – +91-9013151515 सेव करें।
- अब वॉट्सऐप ओपन करें और इस नंबर पर ‘Hi’ लिखकर मैसेज भेजें।
- फिर आपके पास आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं का विकल्प मिलेगा।
- इनमें से आप डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन को चुनें।
- फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके आधार कार्ड का PDF होगा।
- इसे डाउनलोड करें और आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
- PDF फाइल ओपन करने के लिए आपको अपने एरिया का पिन कोड पता होना चाहिए।













