Apple भारत में अपनी एक और नई सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। एप्पल की यह नई सर्विस सैमसंग और गूगल के मार्केट को चुनौती दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, अपने आईफोन, आईपैड, मैक, ईयरबड्स जैसे डिवाइसेज के अलावा एप्पल भारत में पेमेंट सर्विस शुरू कर सकता है।
कब तक होगा लॉन्च
एप्पल पे सर्विस को साल के आखिर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह आईफोन यूजर्स को कॉन्टैक्टलेस पेमेंट का विकल्प प्रदान करेगा।
2026 के अंत तक होगा लॉन्च!
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल अपनी इस पेमेंट सर्विस को 2026 के आखिर तक लॉन्च करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी बैंक, रेगुलेटर्स और कार्ड नेटवर्क के साथ बात कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती फेज में एप्पल पे का मुख्य फोकस कार्ड बेस्ड कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सर्विस को रोल आउट करने का होगा। बाद में Apple Pay यूजर्स को UPI यानी यूनिफाइड पेमेंट सर्विस की सुविधा भी मिल सकती है।
अप्रूवल की है देरी
एप्पल फिलहाल बैंक और कार्ड सर्विस प्रोवाडर्स से फी स्ट्रक्चर को लेकर नेगोशिएशन कर रहा है। साथ ही, रेगुलेटरी अप्रूवल लेने की कोशिश है। एप्पल पे सर्विस शुरुआत में आईफोन और एप्पल वॉच में काम करेगी। यूजर NFC नियर-फील्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी की मदद से एप्पल पे के जरिए प्वॉइंट ऑफ सेल (POS) पर कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स कर सकेंगे। एप्पल पे का सीधा मुकाबला सैमसंग वॉलेट और गूगल पे से होगा।















