आज थाना मद्देड़ क्षेत्रान्तर्गत बंदेपारा–नीलमड़गु के मध्य जंगल क्षेत्र में सुरक्षाबलों द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग कार्यवाही के दौरान माओवादियों द्वारा बंदेपारा–नीलमड़गु पगडंडी मार्ग एवं आसपास के जंगली क्षेत्र में बीयर बॉटल में लगाए गए 16 नग प्रेशर आईईडी बरामद किए गए।
बरामद सभी आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही सुरक्षा मानकों के तहत निष्क्रिय किया गया।
इसी क्रम में सर्चिंग अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर थाना मद्देड़ एवं केरिपु 22 बटालियन की संयुक्त टीम द्वारा नीलमड़गु से बंदेपारा के मध्य जंगल क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर माओवादियों द्वारा जमीन के भीतर गड्ढा खोदकर छुपाकर रखे गए स्टील कंटेनर एवं प्लास्टिक बाल्टी से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद की गई।















