यूपी में कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र की नवशीलधाम पुलिस चौकी के सामने बीते गुरुवार 2 पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्ष लड़ते-लड़ते पुलिस चौकी के अंदर घुस गए, जहां मौजूद सब-इंस्पेक्टर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने SI के साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। SI ने कंट्रोल रूम पर सूचना देने के बाद पुलिस फोर्स के पहुंचते ही दोनों पक्ष मौके से भाग गए।
पुलिस ने बीते शनिवार को 7 नामजद और 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दंगा, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना, सरकारी कार्य में बाधा और पुलिस पर हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। 2 आरोपियों आदित्य पटेल और प्रिंस पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बाकी अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।













