5 मिनट के चार्ज में 12 घंटे चलने वाला फोन भारत में एंट्री करने वाला है और इसकी लॉन्च तारीख का ऐलान पहले ही हो चुका है। रियलमी पी4 पावर में 10,001mAh की दमदार बैटरी होगी और ये इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होने वाली वाली है।
कब होगा लॉन्च
इसके लिए रियलमी ने गुरुवार 29 जनवरी का दिन भारत में एंट्री के लिए चुना है और इसके जरिए ये कंपनी Realme P4 Power को लॉन्च करने वाली है।
फोन में क्या है खाश
बैटरी हेल्थ के बारे में कंपनी ने कन्फर्म किया है कि ये चार तक के लिए गारंटीड है और अगर ये इससे पहले खराब होती है तो इसे कंपनी बदलकर देगी। इसके तहत कंपनी ने गारंटी दी है कि अगर कंपनी की बैटरी हैल्थ खरीदने के 4 साल के अदर 80 परसेंट से नीचे जाती है तो वो इे रिप्लेस करके देगी, हालांकि ये नियम फर्स्ट सेल यूनिट्स पर ही अप्लाई होता है।
रियलमी पी4 पावर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में IP68 और IP69 रेटिंग होने की भी उम्मीद है जो धूल और पानी से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी।












