मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 319.78 अंकों (0.39 प्रतिशत) की तेजी के साथ 81,857.48 अंकों पर बंद हुआ।
एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 126.75 अंकों (0.51 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 25,175.40 अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, आज की इस तेजी के बीच ऑटो स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को Nifty Auto इंडेक्स 250.55 अंकों (0.93 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 26,554.00 अंकों पर बंद हुआ।
जानिए किन शेयरों में बड़ी गिरावट
मंगलवार को एनएसई पर मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर 232.00 रुपये (1.50%) की गिरावट के साथ 15,237.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर 4.45 रुपये (1.29%) की गिरावट के साथ 340.00 रुपये के भाव पर बंद हुए।
हुंडई मोटर इंडिया के शेयर 81.20 रुपये (3.59%) की गिरावट के साथ 2182.00 रुपये के भाव पर बंद हुए और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे ज्यादा 150.50 रुपये (4.25%) की गिरावट के साथ 3392.90 रुपये के लेवल पर बंद हुए। इन तमाम ऑटो कंपनियों के शेयरों में आगे भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
















