घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख एक्सचेंज NSE (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दीपावली के शुभ अवसर पर आज, 21 अक्टूबर को स्पेशल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन का आयोजन करने जा रहे हैं। घरेलू शेयर बाजार में आज सिर्फ 1 घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कारोबार होगा। शेयर बाजार एक्सचेंज ने पिछले महीने जारी किए गए एक सर्कुलर में कहा था कि ये प्रतीकात्मक ट्रेडिंग सेशन 1 घंटे तक चलेगा, जो दोपहर 1:45 बजे से शुरू होगा और 2:45 बजे खत्म हो जाएगा। बताते चलें कि पिछले साल 2024 में मुहूर्त ट्रे़डिंग सेशन शाम 6.00 बजे से 7.00 बजे तक आयोजित किया गया था।
Disclaimer: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।
टेलीकॉम सेक्टर के शेयर हो सकते हैं फायदेमंद
मार्केट एक्सपर्ट ने टेलीकॉम सेक्टर के लिए भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना पसंदीदा स्टॉक बताया है।
किस्मत चमका सकते हैं ये शेयर
मार्केट एक्सपर्ट ने IDFC First Bank में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि अगले 1 साल यानी 2026 की दीपावली तक ये बैंकिंग स्टॉक 15.15 प्रतिशत तक का रिटर्न दे सकता है।
करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन में कब शुरू होगा कारोबार
मंगलवार, 21 अक्टूबर को कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के साथ-साथ करेंसी डेरिवेटिव्स, फ्यूचर एंड ऑप्शन और इमर्ज मार्केट भी दोपहर 01.45 बजे से लेकर 02.45 बजे तक खुलेंगे और इस 1 घंटे के दौरान कारोबारी सामान्य दिनों की तरह कारोबार कर सकेंगे।
21 अक्टूबर को कब शुरू होगा प्री-ओपनिंग सेशन
शेयर बाजार एक्सचेंजों ने अपने सर्कुलर में बताया था कि मंगलवार, 21 अक्टूबर को बाजार में कैपिटल मार्केट (इक्विटी) के तहत 01.30 बजे प्री-ओपनिंग होगी और 01.45 बजे सामान कारोबार शुरू हो जाएगा और 02.45 बजे तक चलेगा।
मुहूर्त ट्रेडिंग में किन शेयरों पर रखें नजर
21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, एक्सिस बैंक, मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी, यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग, ब्लिस जीवीएस फार्मा और साउथ इंडियन बैंक के शेयरों पर नजर रखें।