India vs Australia ODI LIVE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। पहला मैच भारतीय टीम सात विकेट से गवां चुकी है। अब वापसी के लिए दूसरा मैच जीतना जरूरी है। पहले मैच में तो बारिश भी विलेन बनी, लेकिन दूसरे मैच भी में फिलहाल ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है। इस बीच आपको पता होना चाहिए कि अपने टीवी और मोबाइल पर आप मैच को लाइव कैसे देख सकते हैं। इतना ही नहीं, हम आपको फ्री में मैच देखने का भी तरीका बताने वाले हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे को टीवी पर लाइव और मोबाइल पर स्ट्रीमिंग कैसे देखें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले दिखाने के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स ने खरीदे हुए हैं। यानी अगर आप अपने टीवी पर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो सीधे सीधे स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जा सकते हैं। जहां आप अपनी मर्जी से पसंद की भाषा में लाइव मुकाबला देख सकते हैं। वहीं बात अगर मोबाइल की करें तो लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं। हालांकि वहां एक बार चेक जरूर कर लें कि मैच के लिए एप की ओर से कोई शुल्क तो नहीं लिया जा रहा है। आपके मोबाइल में एप होना चाहिए और उसे आप अपडेट भी कर लीजिएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे लाइव फ्री में कैसे देखें
इसके साथ ही अगर आप अपने टीवी पर फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपके लिए डीडी फ्री डिश का विकल्प भी खुला हुआ है। दूरदर्शन स्पोर्ट्स का ये चैनल आपकी टीवी में तभी आएगा, जब आपके पास डीडी फ्री डिश होगी, इसका खास ख्याल रखिएगा। यहां आपको बिल्कुल फ्री में मैच देखने का मौका मिलेगा।
भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल।
ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी, मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा, बेन ड्वारशुइस, मार्नस लाबुशेन, जेवियर बार्टलेट।