- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के दो वनडे मैच अब तक खेले जा चुके हैं। दोनों मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम कर ली है, लेकिन अभी तीसरा और अंतिम मुकाबला बाकी है। वैसे तो अब इस मैच का ज्यादा कुछ मायने नहीं है, लेकिन फिर भी भारतीय टीम कम से कम ये नहीं चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया जाकर उसका सूपड़ा साफ हो। इसके लिए ये मैच अहम है। इस बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला कब खेला जाएगा, ये आप जान लीजिए, साथ ही मैच शुरू होने का वक्त भी नोट कर लीजिए, कहीं मैच छूट न जाए।
सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा वनडे मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि मैच संडे यानी रविवार को होगा तो तारीख नोट कर लीजिए। सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को खेला गया था, इसके दो ही दिन बाद अगला मैच खेला जाएगा। ये मैच सिडनी में होगा। भारतीय टीम भले ही पहले दोनों मैच हार गई हो, लेकिन इसके बाद भी टक्कर करीब करीब बराबर की रही। कुछ ऐसे मौके मिले थे, जिन्हें अगर भुनाया जाता तो भारतीय टीम जीत भी सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
टीवी पर कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
किस एप पर देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
भारत में सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगा मैच
बीच मैच के अगर टाइम की बात की जाए तो तो वो वही रहेगा, जो इससे पहले था। यानी भारतीय समय अनुसार सुबह 9 बजे से मैच शुरू हो जाएगा, इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी साढ़े आठ बजे टॉस होगा। मैच शाम को करीब पांच बजे तक चलेगा। अगर पूरे 100 का मैच हुआ तो ही ऐसा होगा। नहीं तो पहले भी खत्म हो सकता है। भारतीय टीम को अब अपनी साख बचानी है। सीरीज तो हाथ से चली गई, लेकिन अब कम से कम पूरी तरह सफाया होने से बचा जाए। ये अहम बात है।
आखिरी मैच की प्लेइंग इलेवन पर भी रहेगी सभी की नजर
आखिरी वनडे में नजर इस बात पर भी होगी कि क्या भारतीय टीम किसी बदली हुई प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी या फिर पहले दो मैचों वाली टीम ही फिर से मैदान में नजर आएगी। कप्तान शुभमन गिल ने पहले दो मैचों में एक ही टीम उतरी थी। पहले ही मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, इसके बाद भी टीम नहीं बदली गई। अब क्या किसी दूसरे प्लान पर काम किया जाएगा, या फिर जो प्लान पहले बना था, उसे ही आगे बढ़ाया जाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा














