भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 9 अक्टूबर 2025 से सोनाली सेन गुप्ता को अपनी नई एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) के रूप में नियुक्त किया है। यह घोषणा RBI ने अपने आधिकारिक प्रेस रिलीज के जरिए से की। यह नियुक्ति बैंकिंग सेक्टर में महिला नेतृत्व और अनुभवी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सोनाली सेन गुप्ता इससे पहले कर्नाटक के बेंगलुरु क्षेत्रीय कार्यालय में रीजनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। केंद्रीय बैंक में उनके करियर को अब तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने फाइनेंशियल इन्क्लूजन, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, बैंकिंग रेगुलेशन और सुपरविजन जैसे अहम विभागों में काम किया है।
सोनाली सेन गुप्ता की क्या होगी नई जिम्मेदारी?
नई जिम्मेदारी के तहत सोनाली सेन गुप्ता अब RBI के तीन महत्वपूर्ण विभागों की देख-रेख करेंगी:
- कंज्यूमर एजुकेशन एंड प्रोटेक्शन डिपार्टमेंट
- फाइनेंशियल इन्क्लूजन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट
- इंस्पेक्शन डिपार्टमेंट
सोनाली सेन गुप्ता ने बैंकिंग और फाइनेंस में MBA किया है और IIBF की सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। उन्हें वित्तीय नीतियों, ग्राहक शिक्षा और बैंकिंग नियमों का लंबा अनुभव है।
आईबीआई में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर किया है। इनमें जी20 – ग्लोबल पार्टनरशिप फॉर फाइनेंस इंक्लूजन (GPFI) और OECD – इंटरनेशनल नेटवर्क ऑन फाइनेंशियल एजुकेशन (INFE) शामिल हैं। इसके अलावा, वह नेशनल सेंटर फॉर फाइनेंशियल एजुकेशन (NCFE) बोर्ड की डायरेक्टर और आईबीआई की नॉमिनी डायरेक्टर के रूप में इंडियन ओवरसीज बैंक के बोर्ड पर भी कार्यरत रही हैं।
सोनाली सेन गुप्ता ने विभिन्न आंतरिक और बाहरी समितियों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिनका उद्देश्य RBI की नीतियों और रेगुलेटरी ढांचे को मजबूत करना है। उनके नेतृत्व में अब इन विभागों में ग्राहक शिक्षा, फाइनेंशियल इंक्लूजन और निरीक्षण प्रक्रियाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।