ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न के मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हराया. भारत से मिले 126 रनों के लक्ष्य को कंगारू टीम ने हंसते-खेलते हुए 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 गेंदों पर 46 रनों की आतिशी पारी खेली, जबकि ट्रेविस हेड ने 28 रनों का योगदान दिया. वहीं, गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.
इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की दमदार पारी खेली, लेकिन उन्हें बाकी बल्लबाजों का साथ नहीं मिल सका और पूरी टीम सिर्फ 125 रन बनाकर ऑलआउट हुई. हर्षित राणा ने 35 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड ने 3 और नाथन एलिस ने दो विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मारी बाजी
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर लिया है. मार्कस स्टोइनिस 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
शॉर्ट क्लीन बोल्ड
बुमराह ने यह लीजिए एक और विकेट निकाल दिया है. मैथ्यू शॉर्ट को क्लीन बो













