वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे संस्करण का खिताब जीतने वाली साउथ अफ्रीका की टीम चौथे एडिशन की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। अभी तक अफ्रीकी टीम का टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी बेहतर देखने को मिला है, जिसमें उनकी कोशिश इस सीरीज में भी उसे जारी रखने की होगी। वहीं दूसरी तरफ मेजबान पाकिस्तान जिनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, उनकी कोशिश इस बार बेहतर शुरुआत करने की होगी। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच टेस्ट में ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से अफ्रीकी टीम ने जहां 17 मैचों को अपने नाम किया है, तो वहीं पाकिस्तानी टीम सिर्फ 6 मुकाबले जीतने में सफल हो सकी है। इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान में टेस्ट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें 9 मैच खेलते हुए 2 में जीत हासिल की है, जबकि तीन मैचों को पाकिस्तानी टीम जीतने में सफल रही और 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।
साल 2007 में पिछली बार साउथ अफ्रीका ने जीती थी सीरीज
साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान में पिछली बार साल 2007 में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की थी, जिसमें 2 मैचों की उस सीरीज के पहले मैच को उन्होंने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। अफ्रीकी टीम ने पिछली बार पाकिस्तान का दौरा साल 2021 में किया था और 2 मैचों की उस टेस्ट सीरीज के दोनों ही मैचों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब अफ्रीकी टीम की कोशिश इस बार सीरीज को जीतने की होगी, वहीं साउथ अफ्रीका की टीम अपने कप्तान टेम्बा बावूमा के बगैर इस सीरीज में खेल रही है और टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज एडम मारक्रम संभालते हुए नजर आएंगे।