Sarfaraz Khan: बीसीसीआई की मेंस सेलेक्शन कमिटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है। वहीं एक नाम जो स्क्वॉड से गायब है वो है सरफराज खान का। घरेलू क्रिकेट में कई सालों तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उनको टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल की शुरुआत में खेली गई टेस्ट सीरीज के बाद से उन्हें एक भी बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा थे सरफराज
सरफराज खान को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था। उस दौरे पर वह भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन वहां उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। उसके बाद से टीम इंडिया अब तक दो टेस्ट सीरीज खेल चुकी है। लेकिन वहां उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। फैंस को उम्मीद थी कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें स्क्वॉड में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उनको वापसी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
सरफराज ने अपनी फिटनेस पर किया काम
सरफराज खान को पहले फिटनेस की वजह से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था। उन्होंने आईपीएल 2025 सीजन के दौरान खुद को फिट करने के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन उनकी टीम में वापसी नहीं हो पाई। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले अजीत अगरकर ने कहा था कि रणजी ट्रॉफी में लगातार रन बनाने की वजह से करुण नायर ने सरफराज को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, इंग्लैंड दौरे के बाद करुण नायर बाहर हो गए, लेकिन सरफराज की वापसी फिर भी नहीं हुई।
टेस्ट में कैसा रहा है सरफराज खान का प्रदर्शन?
सरफराज खान को अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला है। वहां उन्होंने 11 पारियों में 37.10 के औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। टेस्ट में उन्हें अब तक जितने भी मौके मिले हैं, वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2024 में खेला था। उसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है। अब उन्हें टीम इंडिया में वापसी के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा ये तो आने वाले वक्त के साथ ही पता चलेगा।















