Dhruv Jurel Century: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच टेस्ट मुकाबला अभी खेला जा रहा है। पहले दिन जहां एक ओर भारत के स्टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे, वहीं युवा ध्रुव जुरेल ने शतक ठोककर अपनी दावेदारी टीम इंडिया के लिए और भी मजबूत कर ली है। ध्रुव जुरेल जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया काफी मुश्किल में थी, लेकिन पहले कुलदीप यादव के साथ साझेदारी की और इसके बाद मोहम्मद सिराज के साथ भी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब जुरेल की अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज में खेलने की दावेदारी और मजबूत हो गई है।
स्टार खिलाड़ियों से नहीं बने रन
भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसे पहला झटका जल्द ही लग गया, जब सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन तीन बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। केएल राहुल ने 19 और साई सुदर्शन ने केवल 17 रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर ही चलते बने। ध्रुव जुरेल जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 59 रन पर चार विकेट था और टीम संकट में नजर आ रही थी। इसके बाद जुरेल ने मोर्चा संभाला।
शानदार शतक लगाने में कामयाब रहे ध्रुव जुरेल
हर्ष दुबे केवल 14 और आकाशदीप शून्य पर आउट हो गए। कुलदीप यादव ने काफी देर तक ध्रुव जुरेल का साथ दिया। कुलदीप यादव ने 88 बॉल का सामना कर 20 रन बनाए। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी उनका साथ निभाया। बात ध्रुव जुरेल की करें तो उन्होंने 148 बॉल पर 103 रन बनाने का काम किया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और दो छक्के लगाए।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ठोक दी दावेदारी
ध्रुव जुरेल को भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया है, जो 14 नवंबर से खेला जाएगा। ध्रुव जुरेल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे, जब ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे, अब ऋषभ पंत की वापसी हो गई है, ऐसे में सवाल है कि क्या ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा। वैसे तो उनकी दावेदारी काफी मजबूत है, लेकिन अगर वे बाहर हुए तो उनके साथ गलत होगा। देखना होगा कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल क्या फैसला करते












