भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला विशाखापट्टनम के स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें टीम इंडिया की स्टार ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मैदान पर उतरने के साथ एक बड़ा कारनामा भी कर दिया है। स्मृति मंधाना का बल्ला भले ही अभी तक इस वर्ल्ड कप में खामोश रहा है, लेकिन वह लगातार कुछ नए रिकॉर्ड बनाने में जरूर कामयाब हुई हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी स्मृति ने कुछ ऐसा ही किया है।
महिला वनडे में एक साल में हजार रन बनाने वाली बनी पहली खिलाड़ी
स्मृति मंधाना का साल 2025 में अब तक वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में जैसे ही अपनी पारी 12 रन पूरे किए उसी के साथ मंधाना ने इस साल वनडे में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। स्मृति मंधाना महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में हजार रनों का आंकड़ा पूरा किया है। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में स्मृति ने महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।
मंधाना ने सिर्फ 18 पारियों में हासिल की उपलब्धि
महिला वनडे में एक साल में हजार रन पूरे करने वाली पहली खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना ने ये उपलब्धि सिर्फ 18 पारियों में हासिल किया, जिसमें अब तक उनका औसत 59.64 का देखने को मिला है। मंधाना के बल्ले से 4 शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो ये टीम इंडिया का टूर्नामेंट में चौथा मैच है, जिसमें इससे पहले खेले तीन मैचों में वह 2 को जीतने में कामयाब रही जबकि एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।