साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और विरोधी टीम की जमकर धज्जियां उड़ाईं। उनके आगे अफ्रीकी टीम के धाकड़ बल्लेबाज टिक नहीं पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। उन्होंने मैच में पांच विकेट हासिल किए और अफ्रीका को कम स्कोर पर समेटने पर अहम भूमिका निभाई। अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए हैं।
जसप्रीत बुमराह ने 6 साल बाद किया ऐसा कारनामा
जसप्रीत बुमराह साल 2019 के बाद भारत में किसी भी टेस्ट मैच के पहले दिन पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले साल 2019 में ईशांत शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता के मैदान पर ही पहले दिन पांच विकेट हॉल हासिल किया था। अब बुमराह बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया है।
बुमराह ने भागवत चंद्रशेखर की कर ली बराबरी
जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी के 14 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनका ये 16वां पांच विकेट हॉल है। इसी के साथ उन्होंने भागवत चंद्रशेखर की बराबरी कर ली है। चंद्रशेखर ने भी टेस्ट में इतने ही पांच विकेट हॉल हासिल किए थे। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 37 पांच विकेट हॉल रविचंद्रन अश्विन ने झटके हैं।
अफ्रीकी बल्लेबाज नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फ्लॉप रहे हैं और अच्छा नहीं कर पाए हैं। पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर सिमट गई। अफ्रीका के लिए एडन माक्ररम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। अफ्रीका के लिए कई बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वह उसे बड़ी पारियों में नहीं बदल पाए। बुमराह ने पांच विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए।















