ग्वालियर-झांसी हाईवे पर रविवार तड़के सुबह (16 नवंबर) भीषण हादसा हुआ। तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार आधी ट्रॉली के नीचे समा गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मालवा कॉलेज के सामने हुआ हादसा
यह हादसा सुबह करीब 6.30 बजे झांसी की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर एमपी 07 सीजी 9006 के साथ हुआ। मालवा कॉलेज के सामने जैसे ही कार पहुंची, तभी मोड़ से रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे पर आ गई। बताया गया कि फॉर्च्यूनर की रफ्तार काफी तेज थी और सामने ट्रॉली को देखकर चालक प्रतिक्रिया देने का समय ही नहीं मिला। देखते ही देखते कार सीधा ट्राली के पिछले हिस्से में घुस गई।
जोरदार टक्कर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आधी गाड़ी ट्रॉली के नीचे दब गई और कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव ट्रॉली और कार की मेटल शीट्स के बीच बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालना बेहद मुश्किल हो गया।
हादसे में कार सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से कार को कटर (Machine Cutter) से काटने का काम शुरू किया गया, ताकि अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला जा सके। पुलिस ने बताया कि घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है और खबर लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से शराब की खाली बोतल और डिस्पोजेबल गिलास भी मिले हैं।
खुलकर फटे एयरबैग
जोरदार टक्कर के कारण कार के एयरबैग खुलकर फट गए। पुलिस ने बताया कि एयरबैग का यह हाल होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रही होगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से शराब की खाली बोतल और डिस्पोजेबल गिलास भी मिले













