IND vs SA, 2nd Test: कोलकाता में भारत को पहला टेस्ट हराने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर हैं। अब साउथ अफ्रीका 22 नवंबर से गुवाहाटी में भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले बड़ा अपडेट आया है। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी यूनिट में धाकड़ गेंदबाज की एंट्री हो गई है। साउथ अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी को दूसरे टेस्ट की टीम में शामिल किया है। उन्हें यह मौका तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के कवर के तौर पर दिया गया है, जो पहली टेस्ट मैच में रिब इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे।
साउथ अफ्रीका के सबसे भरोसेमंद और अनुभवी गेंदबाजों में शामिल रबाडा की चोट मेहमान टीम के लिए अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। पसलियों में चोट के कारण उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था और दूसरे टेस्ट के लिए भी उनकी उपलब्धता पर सवाल बने हुए हैं।
साउथ अफ्रीका की ताकत में इजाफा
एंगिडी की वापसी से साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी अटैक को नई मजबूती मिलने की उम्मीद है। वह पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्हें पूरी फिटनेस के बाद स्क्वॉड में शामिल किया है। भारत के खिलाफ मजबूत गेंदबाजी बैकअप की जरूरत को देखते हुए यह फैसला काफी रणनीतिक माना जा रहा है।
भारत के सामने मुश्किल चुनौती
पहले टेस्ट में संघर्ष के बाद भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में वापसी की कोशिश करेगी। रबाडा की गैरमौजूदगी भारतीय बल्लेबाजों के लिए राहत की खबर हो सकती है, लेकिन एंगिडी जैसी चुनौती उनके सामने अभी भी बनी रहेगी। सीरीज के लिहाज से दूसरा टेस्ट बेहद अहम है। भारत जीत दर्ज कर सीरीज बराबर करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी।
दोनों टीमों का अपडेटेड स्क्वॉड
साउथ अफ्रीका: एडेन मारक्रम, रियान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, साइमन हार्मर, केशव महाराज, डेवाल्ड ब्रेविस, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, सेनुरन मुथुसामी और ज़ुबैर हमजा।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।













