Odisha Train Accident: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे को लेकर दिया बड़ा बयान…

ओडिशा के बालासोर रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रेल हादसे की असली वजह का पता चल गया है. दरअसल अश्विनी वैष्णव रविवार को दोबारा घटनास्थल पहुंचे. यहां उन्होंने श्रमिकों की हौसला अफजाई की और हालातों का जायजा लिया. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे की असली वजह पता चल गई है. सेफ्टी कमिश्नर जल्द अपनी रिपोर्ट सैंपेंगे.

वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि मरम्मत का काम लगभग पूरा हो गया है. रेलवे की टीम ने पूरी रात काम करकी रही. अब मृतकों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके परिवारों तक पहुंचाने का काम हो रहा है. घटना कोलकाता-चेन्नई मेन लाइन पर हुई है. ऐसे में काफी ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट को बदला गया है और कई ट्रेनें बंद हैं. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों के इलाज का जायजा लेने के लिए भुवनेश्वर पहुंचे थे.

Scroll to Top