मार्केट में जल्द ही OLA अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद ओला अपनी कार को भी जल्द लाने की तैयारी में है. ऐसा पहली बार हुआ है कि ओला इलेक्ट्रिक कार (OLA Electric Car) की तस्वीर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, OLA कार की पेटेंट तस्वीर इंटरनेट पर लीक हो गई है. इसके साथ ही इसमें कार के डिजाइन और लुक से जुड़ी अहम जानकारियां भी दी गई हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक कार की जो फोटो सामने आई है, उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि ये फिलहाल कॉन्सेप्ट स्टेज पर ही है. फोटो में दिख रहा मॉडल प्रोडक्शन रेडी मॉडल नहीं है. हालांकि, OLA ने इस कार का ऐलान करते समय इसका एक टीजर लॉन्च किया था. इसमें रेड कलर की कार, कार की शार्प लाइंस और OLA की बैजिंग को दिखाया गया था. हालांकि, अब जो फोटो सामने आई है वह टीचर वाली कार से काफी अलग दिख रही है.
इमेज के बेस पर बात करें तो OLA की ये इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल एस की तरह दिख रही है. जान लें कि ये एक ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट है. हालांकि, इसमें पीछे की ओर एक कूप जैसा रूफ है. इसमें बॉडी पैनल्स के साथ ही एयरोडायनमिक्स के हिसाब से भी बेहतर बनाया गया है.