One Time Settlement Scheme:सरकार ने बढ़ाई एकमुश्त समझौता योजना की लास्ट डेट हजारों किसानों को मिला फायदा

One Time Settlement Scheme: आपको यह जानकारी के लिए बता देते हैं कि सरकार ने मुख्यमंत्री अवधि पर ब्याज रहता एक दोस्त समझौता योजना 2025 26 के अंतर्गत ऋण जमा करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है यह 30 जून से बढ़कर के 30 सितंबर 2025 कर दी गई है जिससे आप प्रेमी किसान अपने हिस्से की न्यूनतम 25% राशि को 30 सितंबर तक की जमा कर सकते हैं या किसानों के लिए सबसे राहत भरी खबर है ।

यह भी पढिए:-Fitment Factor Salary Hike:सरकारी कर्मचारियों की लगी लॉटरी फिटमेंट फैक्टर पर आया ये अपडेट

सरकार ने कृषि भूमि विकास बैंकों के अवधि पर ऋणी सदस्यों के हित में बड़ा था फैसला लेते हुए यह योजना की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है राजस्थान में सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि योजना के अंतर्गत कर रेन अब अपने हिस्से की न्यूनतम 25 प्रतिशत रकम 30 सितंबर 2025 तक के जमा करेंगे इसके पहले लास्ट डेट 30 जून 2025 तक की थी सहकारिता राज्य मंत्री ने यहां बताया कि योजना को लेकर ट्रेनिंग सदस्यों में बहुत ही उत्साह देखने को मिल रहा है ।

योजना के अंतर्गत मिलने वाले फायदे से आकर्षित होकर अवधि पर खातों में निस्तारण के लिए प्रदेश के सहकारी भूमि विकास बैंकों में योजना की अंतिम दिन भारी भीड़ उमड़ी तथा पोर्टल पर रसीद कटवाने के लिए देर रात तक के लंबी कटारे लगी रही बताया जा रहा है कि इसके बाद में कई ऋणी सदस्य योजना के फायदे से वंचित रह गए थे अब ऐसेसदस्यों की तरफ से मांग की जा रही थी कि इसकी अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए इसके बाद में यह निर्णय लिया कि यह तिथि 30 सितंबर 2025 तक के पढ़ा दी गई ।

हजारों किसानों को मिला फ़ायदा

सहकारी का राज्य मंत्री ने यहां बताया कि किसान हित में लाखों इस योजना से लाभान्वित ऋणी सदस्यों को पुनः मुख्य धारा में ले जाने के लिए भूमि विकास बैंकों के द्वारा राज्य सरकार की पांच प्रतिशत ब्याज जनता ने योजना में दीर्घकालीन कृषि व कृषि विशेष निवेश ऋणी भी वितरित किए जाएंगे और उसके लिए आप प्रदेश के 36 प्राथमिक बैंकों को ऋण वितरण किए गए हैं यह योजना के तहत कुल 30007 पत्र में से आप 7500 से ज्यादा ऋणी सदस्यों को करीब 130 करोड रुपए का ब्याज राज्य सरकार द्वारा दिया गया।

यह भी पढिए:-Indian Railway: रेलवे ने दी खुशखबरी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का आदेश

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज