PM मोदी की मां पंचतत्व में हुईं विलीन, प्रधानमंत्री ने पार्थिव शरीर को दिया कंधा….

मां के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने दिया कंधा

PM Modi modi पीएम मोदी की मां हीराबेन की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. PM मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया.

हीरा बा के निधन पर रक्षा मंत्री ने जताया शोक

पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताश्री, हीरा बा के निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है. एक मां का निधन किसी भी व्यक्ति के जीवन में ऐसी शून्यता लाता है, जिसकी भरपाई असंभव है. दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री और उनके पूरे परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ॐ शांति!’

पीएम मोदी ने मां को किया नमन

पीएम मोदी ने मां के निधन पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.’

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज