Kisan14वीं किस्त का पैसा सरकार ने देशभर के करीब 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर किया था. 27 जुलाई को पैसा ट्रांसफर किये जाने के करीब 10 से 12 दिन बाद अगली किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेसर शुरू हो गया है. आप भी इसके लिए किसान पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको फारमर्स कॉर्नर का टैब दिखाई देगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद न्यू फॉर्मर के ऑप्शन पर क्लिक करके खुद को रजिस्टर करें.
Kisanआपको बता दें सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया था. इसमें किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा किसानों के खाते में हर चार महीने पर 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में भेजा जाता है. अब तक कुल 14 किस्तें किसानों के खातों में भेजी जा चुकी हैं.