एक साथ पांच वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जानें किन-किन राज्यों को मिलेगी सौगात! 27 जून यानी मंगलवार को भारतीय रेलवे देशवासियों को एक साथ पांच नए वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है। वह राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत ट्रेनों को सुबह 11 बजे के करीब हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को वर्चुअली फ्लैग ऑफ करेंगे
पांच वंदे भारत कहां-कहां से चलेंगी?
PM Modi will flag off five Vande Bharat together जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देने जा रहे हैं। यहां भी गोवा, बिहार और झारखंड को तो अपनी पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। जब आज पीएम मोदी इन ट्रोनों को हरी झंडी दिखा देंगे, तब वंदे भारत ट्रेनों का कुल आंकड़ा 27 पहुंच जाएगा