Raigarh News:एमएसपी प्लांट के स्टोर से कॉपर पाईप चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News थाना प्रभारी निरीक्षक चक्रधरनगर प्रवीण मिंज के नेतृत्व में आज चक्रधरनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे एवं हमराह स्टाफ द्वारा एमएसपी जामगांव फैक्ट्री के स्टोर से कॉपर पाईप चोरी करने वाले दो आरोपियों को ग्राम मनुवापाली और ग्राम सियारपाली में दबिश देकर पकड़ा गया है, आरोपियों से करीब ₹70,000 कीमत का कॉपर पाईप जप्त किया गया है ।

 

Raigarh News जानकारी के मुताबिक आज दिनांक 07.11.2022 को एमएसपी स्टील एंड पावर लिमिटेड जामगांव में सिक्योरिटी मैनेजर के पद पर कार्यरत अरविंद कुमार वर्मा (उम्र 58 वर्ष) थाना चक्रधरनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्लांट में कार्यरत सुरक्षाकर्मी कल दिनांक 06.11.2022 को प्लांट के एसएमएस स्टोर में रखे करीब ₹70000 कीमती के कॉपर पाइप को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की जानकारी दिया गया । प्लांट के कर्मचारी और गार्ड आसपास गांव में पता किये जिन्हें शंका है कि भोला राम निषाद, आकाश राठिया, प्रकाश यादव और सुनील सेठ मिलकर कॉपर पाइप चोरी किये हैं, रिपोर्टकर्ता अरविंद कुमार वर्मा के रिपोर्ट पर थाना चक्रधरनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रवीण मिंज थाने सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे, प्रधान आरक्षक लोमस सिंह, आरक्षक शैलेंद्र सिंह को संदेहियों के पता तलाश का निर्देश दिए, पुलिस पार्टी संदेहियों के सकुनत दबिश दिया गया और आकाश राठिया (19 साल) निवासी मनुवापाली और भोला राम निषाद (33 साल) निवासी सियारपाली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किए आरोपी आकाश राठिया से कॉपर पाइप कीमत ₹70,000 का जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज