Raigarh News : वंदे भारत एक्सप्रेस को अब रायगढ़ से चलाने की उठी मांग…

Raigarh News रायगढ़। भारत की शान कहे जाने वाले वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत 11 दिसंबर को बिलासपुर से नागपुर जाने के लिए होगी। ऐसे में जेडआरयूसीसी गोपाल अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस को बिलासपुर की जगह रायगढ़ से चलाने की मांग की है। केंद्रीय रेल मंत्री को प्रेषित पत्र में जोनल रेल सलाहकार समिति के सदस्य गोपाल अग्रवाल ने कहा है कि भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ को आगामी 11 दिसंबर से बिलासपुर व्हाया नागपुर सुपर फास्ट ट्रेन वंदे मातरम एक्सप्रेस की जो सौगात दी, वह प्रदेश वादियों के लिए किसी सौगात से कमतर नहीं है। भले ही कहने को रायगढ़ ए ग्रेड रेलवे स्टेशन है, फिर भी यहां से दक्षिण भारत जाने के लिए नागपुर से ही ट्रेन्स बदलनी पड़ती है।

Also Read बड़ा सड़क हादसा, 40 सवारी भरकर जा रही मेटाडोर पलटी, दो की हुई मौत…

Raigarh News जबकि, रायगढ़ में अनेक उद्योग – शिक्षा संस्थाएं हैं, इसके बाद भी स्वास्थ्य और उच्चस्तरीय पढ़ाई-लिखाई के लिए नागपुर तथा साउथ इंडिया पर ही निर्भर हैं। गोपाल अग्रवाल ने आगे कहा कि वंदे मातरम एक्सप्रेस का बिलासपुर से निर्धारित समय सुबह पौने 7 बजे है। यदि इस सुपर फास्ट ट्रेन को रायगढ़ से सुबह 5 बजे प्रस्थान और रात तकरीबन 9 बजे रायगढ़ वापसी के लिए तय किया जाए तो ओडिशा सीमा से सटे छत्तीसगढ के पहले रेलवे स्टेशन रायगढ़ को भारत सरकार की महत्वपूर्ण एक्सप्रेस की सुविधा का उपहार मिलेगा। साथ ही इस ट्रेन के अन्य स्टेशनों में आगमन प्रस्थान के समय में कोई बदलाव भी नहीं करना पड़ेगा। यही वजह है कि गोपाल ने केंद्रीय रेल मंत्री से देश की शान माने जाने वाले वन्दे मातरम एक्सप्रेस को जनहित में रायगढ़ से शुरू और स्थगित करने की दिशा में पहल की आस रखते हुए कारगर कार्रवाई की पुरजोर मांग की है।

Scroll to Top