Raigarh News : अवैध शराब पर जूटमिल पुलिस की लगातार तीसरे दिन कार्रवाई…

Raigarh News । एसपी अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा लगातार अवैध शराब पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही की जा रही है । अवैध शराब पर कार्रवाई के तीसरे दिन आज दिनांक 14.11.2022 को अपराध विवेचना टाउन भ्रमण दौरान चौकी प्रभारी जूटमिल द्वारा मुखबीर सूचना पर मिट्ठुमुड़ा की ओर से पैदल झोला में महुआ शराब लेकर आ रहे *आरोपी मार्शल यादव पिता धन सिंह यादव उम्र 24 वर्ष निवासी मिट्ठुमुड़ा चौकी जूटमिल* को पकड़ा गया, चौकी प्रभारी को मुखबीर द्वारा आरोपी मार्शल यादव को अवैध बिक्री के लिए शराब लेकर आने की सूचना दिया गया था । आरोपी से झोला में रखा हुआ *10 लीटर महुआ शराब कीमती 1,000 रूपये* का विधिवत जब्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है, जहां से उसे जेल वारंट पर जूटमिल पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, आरक्षक बनारसी सिदार, धर्नुजय चंद बेहरा की अहम भूमिका रही है । आरोपी मार्शल यादव आदतन बदमाश है आरोपी को विरुद्ध पूर्व में भी मारपीट, चोरी, लूट के अपराधों में चालान किया गया है । आरोपी पर विशेष निगाह रखने चौकी प्रभारी द्वारा मुखबिर तैनात किये थे, जिसमें उसे शराब परिवहन करते पकड़ा गया है ।

● *महुआ शराब परिवहन करते पकड़ा गया आदतन बदमाश मार्शल यादव*….

● *आरोपी से 10 लीटर महुआ शराब जप्त, #जूटमिल पुलिस की कार्यवाही में गया जेल*…..

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज