Raigarh News: आयुष स्वास्थ्य मेला में 644 मरीजों का नि:शुल्क इलाज

Raigarh News:  रायगढ़, 19 सितम्बर 2024/ आयुष संचालक के निर्देश और जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में पुसौर में विकास खण्ड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रीतेश थवाईत ने भगवान धनवंतरी की पूजा-अर्चना कर किया। शिविर में 644 मरीजों का नि:शुल्क इलाज व दवा वितरण किया गया। आयुर्वेद की दृष्टि से उपयोगी जड़ी बूटियों का प्रदर्शन किया गया। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़ा भी पिलाया गया और इसे बनाने की विधि भी बतायी गई।

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.अजय नायक ने स्वागत भाषण देते हुए आयुष स्वास्थ्य मेला आयोजन करने का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि आम जनता को ज्यादा से ज्यादा आयुष पद्धति द्वारा लाभ देना है। इस पद्धति से इलाज में कोई साईड इफेक्ट नहीं होते हैं। लोगों का झुकाव पुरानी पद्धति की ओर बढ़ते देखकर शासन द्वारा विभिन्न योजना संचालित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखना छत्तीसगढ शासन की मंशा है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं आयुष ग्राम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मेला में जड़ी बूटियों की प्रदर्शनी, रक्त परीक्षण, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा वितरण की व्यवस्था की गई थी। मेला में वात रोग, आमवत, उदर रोग, ज्वर, कास प्रतिश्यय, श्वास, अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, दौरबल्य, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का इलाज किया गया। साथ ही साथ परहेज पर भी बहुत समझाइश दी गई। ऋतु अनुसार लोगों को खान-पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के पाम्पलेट वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में 644 लोगों का इलाज किया गया जिसमें 112 लोगों का होम्योपैथी एवं 532 लोगों का आयुर्वेद पद्धति से इलाज किया गया। 155 लोगों का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर में टियर 4 के तहत् ऑनलाइन पंजीयन एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर में डॉ.देवाशीष राय चौधरी, डॉ अजय नायक, डॉ.नरसिंह पटेल, डॉ संतोष गुप्ता, डॉ.गजानन पटेल, डॉ.गगन पटेल, डॉ संजीव गुप्ता, डॉ.अनुराधा सिंह, अजीत गुप्ता, भोज मालाकार, दुष्यंत श्रीवास, शिव बघेल, शैलेश सिंह, राजेश साव, डोल नारायण, अस्त्री सारथी, रक्त परीक्षण में आशीष प्रधान एवं सतीश पटेल ने अपनी सेवाएं दी। डॉ.अजय नायक ने मंच संचालन करते हुए बीएमओ डॉ विनोद नायक, उपाध्यक्ष मोहित सतपथी, घनश्याम पटेल सहित सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनों का सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

Scroll to Top