Raigarh News: ऑनलाइन फ्राड कोरियर डिलीवरी के नाम पर मोबाइल में लिंक भेजकर ऑनलाइन ठगी…..

Raigarh News   *रायगढ़* । कल दिनांक 12.12.2022 को पंचवटी कालोनी बोईरदादर में रहने वाले कमल कुमार अम्बवानी (उम्र 43 वर्ष) द्वारा थाना चक्रधरनगर में आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।

 

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की

 

Raigarh News   रिपोर्टकर्ता बताया कि इसका BLUE DART कोरियर से पार्सल आना था । दिनांक 10.12.2022 को दो अलग-अलग मोबाइल नंबरों से इसे अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जो बोला कि आपने अपना पता अपूर्ण बताया है । अज्ञात व्यक्ति एड्रेस सुधारने के लिये 2/- रूपये का ऑनलाईन भुगतान करें कहकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा जिस पर क्लिक करने के बाद पंजाब नेशनल बैंक रायगढ के खाता से एक बार 95,000/-रूपये फिर एक बार 4,950/-रूपये *कुल राशि 99950/-रूपये* बिना जानकारी के धोखाधडी कर निकाल लिया गया है । इसके बाद पंजाब नेशनल बैक के टोल फ्री में सम्पर्क कर हुये फ्राड की सूचना देकर खाते में लेन देन में रोक लगवा दिया और थाना चक्रधरनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया । चक्रधरनगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर किया गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज