Raigarh News: रायगढ़, 12 नवंबर 2024/14 नवंबर से खरीफ 2024-25 के लिए धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है। रायगढ़ जिले के 69 सहकारी समितियों के 105 धान उपार्जन केंद्रों में तैयारियां जोरों पर है। यहां खरीदी के साथ ही किसानों के लिए जरूरी सुविधाएं व्यवस्थित कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों को धान खरीदी पर दोहरा लाभ मिलने जा रहा है। प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी होगी। प्रति क्विंटल में किसानों को समर्थन मूल्य के साथ कुल 3100 रूपये की राशि मिलेगी। शासन से जारी निर्देशों के अनुरूप 31 जनवरी 2025 तक खरीदी चलेगी।
कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने धान खरीदी को लेकर सहकारिता, खाद्य, मार्कफेड और अपेक्स बैंक की बैठक लेकर धान खरीदी के तैयारियों की नियमित रूप से समीक्षा की। जिसमें खरीदी फड़ की साफ़-सफाई, कंप्यूटर, प्रिंटर, यु.पी.एस की इंटरनेट कनेक्शन के साथ व्यवस्था, जनरेटर का इंतेज़ाम, इलेक्ट्रॉनिक काँटा और बायोमेट्रिक मशीन की उपलब्धता, बारदानों की उपलब्धता, विपणन संघ द्वारा प्रदाय कैमरे के स्पेसिफिकेशन अनुसार इंस्टालेशन की स्थिति, किसानों हेतु बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था, लेखा संधारण हेतु आवश्यक रजिस्टर के साथ धान खरीदी से जुड़ी जानकारियों के बैनर पोस्टर लगाए जाने को लेकर सारी तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए हैं। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य में 5.95 लाख मे.टन खरीदी का लक्ष्य है। लक्ष्य अनुसार अनुमानित धान खरीदी हेतु नये पुराने बारदानों की व्यवस्था की गई है।
*सीमावर्ती इलाकों में बनाए 13 चेक पोस्ट, 24 घंटे तैनात रहेगा निगरानी दल*
रायगढ़ जिला उड़ीसा राज्य से लगे होने के कारण कलेक्टर श्री गोयल ने अवैध धान की आवक रोकने पुख्ता इंतेज़ाम के निर्देश दिए हैं। जिले के चिन्हांकित 13 स्थानों पर जांच के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। उक्त स्थानों पर राजस्व विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, मंडी, पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों की तीन पालियों में 24 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त राजस्व, खाद्य, सहकारिता, परिवहन, बैंक पर्यवेक्षक, एवं मंडी के अधिकारियों कर्मचारियों के विशेष जांच दल भी गठित किए गए हैं। जिनके द्वारा समितियों एवं उपार्जन केन्द्रों में कोचिया बिचौलिया के उपर सतत निगरानी व निरीक्षण किया जाएगा।
*समितियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा, किसान वहीं से निकाल सकेंगे धान खरीदी का पैसा*
कृषकों को उनके धान विक्रय पश्चात समिति में ही भुगतान प्राप्त करने हेतु कई बार बैंकों में लाइन लगानी पड़ती है, दूसरी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हुआ। इसे देखते हुए जिले में संचालित 69 सहकारी समितियों में अपेक्स बैंक के माध्यम से माइक्रो एटीएम सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिससे किसान धान खरीदी का पैसा समितियों से ही निकाल सकेंगे।माइक्रो एटीएम के माध्यम से कार्यालयीन दिवसों एवं समय में कृषकों द्वारा छ.ग. राज्य सहकारी बैंक द्वारा प्रदाय रूपे एटीएम कार्ड के माध्यम से प्रतिदिन 10 हजार रूपये तक की राशि आहरण एवं जमा की जा सकेगी। लेन-देन पश्चात एजेंट समिति द्वारा अपने ग्राहकों को सिस्टम जनरेटेड स्लीप भी प्रदाय करेगी। कृषक अपने रूपे एटीएम कार्ड के माध्यम से बैंक शाखा के अलावा अपनी समितियों में भी राशि आहरण/जमा हेतु इस सुविधा का लाभ ले सकते है।
*धान खरीदी को लेकर किसान हैं काफी उत्साहित*
Raigarh News: धान खरीदी को लेकर किसानों में भी भारी उत्साह है। पुसौर के किसान घनश्याम पटेल कहते हैं सरकार की नीतियों से किसानों में अत्यंत उत्साह। किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल और हर क्विंटल के लिए समर्थन मूल्य के साथ 3100 रूपये मिलेंगे। इसको लेकर किसानों में दुगुनी खुशी है।