Raigarh News: किराना दुकान पर अवैध रूप से फटाका बिक्री कर रहे व्यवसायी पर कार्रवाई

Raigarh News एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर दीपावली त्योहार के मद्देनजर थाना, चौकी प्रभारीगण स्टाफ के साथ शाम के वक्त बाजारों में पैदल पेट्रोलिंग कर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के साथ असामाजिक तत्वों पर निगाह रखा जा रहा है ।

● *टीआई कोतवाली शनिप रात्रे के हमराह कोतवाली पुलिस की पैदल पेट्रोलिंग की रेड कार्रवाई*….

 

● *दुकान के बाहर अवैध बिक्री के लिए रखे ₹11,000 के फटाखे जब्त*…..

 

Raigarh News इसी क्रम में आज दिनांक 19.10.2022 के शाम कोतवाली टीआई शनिप रात्रे एवं थाने में पदस्थ स्टॉफ बाजार के अलग-अलग क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी कि जा रहा था । इसी दौरान *गौरी शंकर मंदिर रोड पर मिनेश किराना दुकान के बाहर* खाट पर व्यवसायी पटाखों का खतरनाक तरीके से बिक्री कर रहा था, कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा किराना दुकान के संचालक मिनेश अग्रवाल पिता पवन अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी गौरी शंकर मंदिर के पास रायगढ़ से पटाखों के बिक्री के संबंध में वैध दस्तावेज/लाइसेंस प्रस्तुत करने कहा गया । व्यवसायी पटाखा बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया, पटाखों के खतरनाक तरीके से अवैध बिक्री करना पाए जाने पर कोतवाली पुलिस की टीम दुकान के बाहर खाट में रखें विभिन्न प्रकार के पटाखे करीब 11,000 रुपए का जप्त कर थाना लाया गया । व्यवसायी मिनेश अग्रवाल के विरुद्ध थाना कोतवाली में 9(ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे के साथ कार्यवाही में प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, हेमन पात्रे व हमराह स्टाफ शामिल थे।

Scroll to Top