Raigarh News: किसानों ने जेसीबी के सामने भजन-कीर्तन कर नहर निर्माण का किया अनोखा विरोध

Raigarh News रायगढ़, 14 मार्च। केलो परियोजना के नहर निर्माण के खिलाफ ग्राम सभा के बाद किसानों ने मंगलवार सुबह नेतनागर में फिर आंदोलन किया। नहर खुदाई के लिए गए प्रशासनिक टीम के जेसीबी वाहन के सामने धरतीपुत्रों ने बैठकर भजन-कीर्तन करते हुए अनोखा विरोध भी किया कि दल को वापस जाना पड़ा। वहीं, भाजपा, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा और युवा संकल्प दे जुड़े नेताओं ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रशासनिक कार्यवाही में सुधार की मांग भी की।

 

 

 

जिला मुख्यालय से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के तहत नहर निर्माण काम को रोकने लड़ाई तेज कर दी है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने विधायक प्रकाश नायक और किसानों के साथ त्रिपक्षित वार्ता भी की, मगर सहमति नहीं बनने से मामला सुलझने की बजाए उलझ गया।ग्रामीणों ने इसका यह कहते हुए विरोध किया कि प्रशासन उन्हें यह लिखित में आश्वासन दे कि गर्मी में फसल के लिए उन्हें नहर से पानी मिलेगा। उनकी दूसरी प्रमुख मांग तत्कालिक दर पर मुआवजा की थी। यहां पेंच इस बात को लेकर फंस रहा है कि केलो परियोजना का काम वर्ष 2009 में शुरू हुआ। वहीं नहर निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण भी वर्षों पहले हुआ और उस समय अवार्ड पारित होने के बाद मुआवजा का निर्धारित किया गया। किसानों का कहना है कि उनके नाम पर जो मुआजवा बना है उसे ग्रामीणों ने लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा वहां काम शुरू करवाया जा रहा है,इसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज