Raigarh News: कोतवाली पुलिस के हाथ आया 15 साल से फरार स्थाई वारंटी

Raigarh News एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर एवं पेट्रोलिंग, रात्रि गस्त दौरान फरार आरोपियों एवं वारंटियों के संबंध में जानकारी लेकर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 

 

Raigarh News इसी क्रम में आज सुबह थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को उनके लगाये मुखबिर से सूचना मिली कि राजापारा का रहने वाला वारंटी सीताराम माली पिता भूपदेव माली उम्र करीब 50 वर्ष अपने घर आया हुआ है । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने से प्रधान आरक्षक संजय तिवारी के हमराह आरक्षक हरक्यूलिस लकड़ा, संदीप भगत को वारंटी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए रवाना किया गया । कोतवाली के प्रधान आरक्षक संजय तिवारी व स्टाफ वारंटी के घर पहुंचे तो पता चला कि सीताराम माली कुछ देर पहले ही ओडिशा के लिये निकाला है जिसकी कोतवाली पुलिस द्वारा पतासाजी कर चांदनी चौक पर एक होटल के पास पकड़े । उसके मोहल्लेवालों से उसकी पहचान कर वारंटी को थाने लेकर आये । वारंटी सीताराम माली के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना देकर आज दोपहर न्यायालय पेश किया गया है । वारंटी बताया कि 2007 में मारपीट मामले में उसे कोतवाली पुलिस चालान की थी, एक-दो बार पेशी में जाने के बाद वह ऑडिसा चला गया और वहीं कमाता खाता था और कभी-कभी लुकछिप कर रायगढ़ अपने घरवालों से मिलने आता था । घरवालों और जान परिचित को भी उड़ीसा में रहने की जानकारी नहीं दिया था ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज