Raigarh News: क्षेत्र के 3 और तांबा तार चोरों को घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर

Raigarh News  15 अक्टूबर । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर #घरघोड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में रेल विद्युतीकरण के लिये बिछाये गये तांबा तार चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Raigarh News: क्षेत्र के 3 और तांबा तार चोरों को घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर

घरघोड़ा-धरमजयगढ़ के मध्य रेल विद्युतीकरण के कार्य में लगी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड बिलासपुर के सुपरवाईजर हेमंत कुमार राउत द्वारा दिनांक 05.10.2022 को थाना घरघोड़ा में आवेदन देकर तांबा तार चोरी के संबंध में आवेदन दिया गया था, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 01.10.2022 से दिनांक 05.10.2022 के मध्य ग्राम चारभांठा प्राथमिक शाला पास रेल्वे लाईन के ऊपर लगे विद्युत तांबा तार कीमती 25,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 433/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर माल मुल्जिम पतासाजी में लिया गया

 

Also Read Vande Barat Express: बड़ा तोहफा! पीएम मोदी इस दिन दिखाएंगे हरी झंडी, चेक करें रूट्स

 

Raigarh News थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में माल मुल्जिम पतासाजी दौरान तांबा तार चोरी कर छिपाकर रखे होने की मुखबिर की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस की टीम संदेही (1) शशिभूषण दास वैष्णव उर्फ छोटु पिता धरमदास वैष्णव उम्र 24 वर्ष सा. कोटरीमाल (रायकेरा चौक), थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) (2) शौकीलाल चौहान पिता स्व. छेदीलाल चौहान उम्र 35 वर्ष (3) देवनाथ राठिया पिता वीरसिंह राठिया उम्र 27 वर्ष दोनों सा. कोगनारा (दर्रापारा), थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को हिरासत में लिया गया जिनसे पृथक-पृथक कड़ी पूछताछ करने पर तीनों चारभांठा स्कूल के पीछे रेल लाइन से तांबा तार चोरी कर छिपा रखना कबूल किये जिनके मेमोरंडम पर जुमला 15 किलोग्राम तांबा तार कीमती 6,000 रूपये का एवं घटना में प्रयुक्त आरीपत्ती लगा बांस बरामद कर जप्त किया गया है । तीनों आरोपियों को चोरी के अपराध में कल दिनांक 14.10.2022 के दोपहर गिरफ्तार कर जेएमएफसी घरघोड़ा न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Besharam Rang गाने से deepika के चर्चे Sonam Kapoor ने डिलीवरी के सिर्फ 4 महिने बाद अपना वजन घटाया अंजलि अरोड़ा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, फैंस हुए खुस एली अवराम ने पहनी ऑरेंज मोनोकनी कोच ने बताया तमन्ना भाटिया का डाइट का राज ब्लैक ड्रेस में मोनालिशा के कातिलाना पोज